क्रासर: कमलेश सिंह के निधन के बाद रिक्त चल रहा ग्राम प्रधान का पद, अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ चुनाव
झनझनपुर (महराजगंज)सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत कटहरा खास में दिवंगत ग्राम प्रधान कमलेश सिंह के असामयिक निधन के बाद रिक्त चल रहे प्रधान पद पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया गया। जिसमें रामबचन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश सिंह को एक वोट से पराजित कर कार्यवाहक प्रधान चुन लिए गए। रामबचन को 8 मत एवं उमेश सिंह को 7 मत मिले। कार्यवाहक ग्राम प्रधान के निर्वाचन में कुल 15 सदस्यों ने हिस्सा लिया था।
जानकारी के अनुसार, सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत कटहरा खास के पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश सिंह का बीते 9 जून को असामयिक निधन हो गया था। तभी से कटहरा में प्रधान पद रिक्त था। विकास कार्य प्रभावित न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यवाहक प्रधान के चुनाव के लिए निर्देश दिया था। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की मौजूदगी में गांव के सभी निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। कड़े मुकाबले में रामबचन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश को मात्र एक वोट से पराजित किया। रामबचन को कुल 8 मत एवं उमेश में 7 मत मिले। चुनाव की घोषणा होते ही रामबचन के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान समाजसेवी मिथिलेश सिंह, धीरेंद्र सिंह, सदाकत अली, शंभू प्रसाद, संगम गुप्ता, शंकर, वंदना, हरिलाल, मंजू, लक्ष्मीना, धनेश, जैबून निशा, गुजराती, मिट्ठू, अरविंद गुप्ता, लोलक, समीर अंसारी, पप्पू सिंह, दिग्विजय सिंह, राहुल आदि मौजूद रहे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट