डीआईजी ने किया इटहिया शिव मंदिर का निरीक्षण, सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

निचलौल(महराजगंज)श्रावण मास की तैयारियों के तहत डीआईजी शनिवार को इटहिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर का दौरा कर मंदिर परिसर और उसके आसपास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने स्थानीय पुलिस,और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रावण मास में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाए। साथ ही मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा और बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।उन्होंने कहा कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा नहीं होनी चाहिए। डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए और CCTV कैमरे लगाकर निगरानी की जाए। निरीक्षण के दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने मंदिर की परंपराओं और वर्तमान आवश्यकताओं की जानकारी दी।

जिला प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …