झनझनपुर (महराजगंज)मातारानी रुमाली देवी महिला पीजी कालेज नदुआ बाजार में गुरूवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर एक भव्य व आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्था के छात्राओं को सभी विद्वतगण ने अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित कर उनके यश, कीर्ति, वैभव, सुख, शान्ति तथा सफलता की कामना की। साथ ही छात्राओं द्वारा सुन्दर व आकर्षक ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई। संस्था के प्रबंधक आदित्य श्यामदेव ने बताया कि सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। हमारे धर्म ग्रंथो में गुरु का अर्थ अज्ञानता को मिटा कर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरु कहा जाता है। मनुष्य की पहली गुरु मां जिसने जन्म दिया, दूसरा गुरु धरती मां जिसपर पले-बढ़े, तीसरा गुरु पिता जिसकी उंगली थामा और चौथे गुरु शिक्षक जिसने ज्ञान दिया, पांचवे गुरु आध्यात्मिक जिनकी कृपा मिली। इन पांच गुरुओं के आशीर्वाद से आज जीवन सार्थक है क्योंकि गुरु के बिना गति नहीं मिल सकती। मंच का सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संचालन प्रदीप ने किया। मुख्य नियंता धर्मेंद्र, डा. मोहसिन, बृजेश, डा. देवचंद प्रज्ञा, डा.अमित पटेल, हरिशंकर, देश दीपक, राजकुमार वर्मा, दुर्विजय पटेल, अश्वनी, डा. पूनम वर्मा, पूजा, सूर्यकांती, बबिता, निरमा आदि उपस्थित रहे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट