झनझनपुर (महराजगंज)बागापार कस्बा में बुधवार की शाम सब्जी खरीदने गए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रेहांव निवासी रामप्रसाद जायसवाल बागापार कस्बे में स्थित सप्ताहिक बाजार में शाम को बाइक खड़ा कर के बाजार करने चले गए। कुछ देर बाद जब वापस आए तो बाइक न देख आवाक रह गए। काफी खोजबीन किए लेकिन देर शाम तक पता नहीं चला, तो इसकी सूचना बागापार चौकी की पुलिस को दी। बागापार चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ भी किय, लेकिन बाइक का पाता नहीं चला। पीड़ित रामप्रसाद ने कोतवाली में मोटरसाइकिल चोरी की घटना का लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News