निचलौल(महराजगंज)नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण को लेकर जारी किए गए नोटिस पर उठा सवाल ,वार्ड नं. 12, कृष्णानगर स्थित अंजनी स्वीट हाउस के संचालक बबलू को नगर पंचायत ने नोटिस भेजते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने नाली के बाहर 16 फीट तक टीन शेड लगाकर सड़क किनारे अतिक्रमण किया है। हालांकि, बबलू का आरोप है कि यह कार्रवाई एकतरफा और भेदभावपूर्ण है। उनका कहना है कि पूरे इलाके में कई दुकानों ने इसी प्रकार से टीन शेड और अतिक्रमण कर रखा है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ एक दुकानदार को टारगेट की गई। जिससे उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। बबलू का कहना है कि यदि प्रशासन को अतिक्रमण हटाना है, तो निष्पक्ष तरीके से सभी दुकानों पर समान रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। केवल एक दुकानदार को निशाना बनाना न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है, बल्कि इससे पक्षपात की बू भी आती है।
Star Public News Online Latest News