महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 वे स्थापना दिवस का आयोजन वृहस्पतिवार को इलाहाबाद में किया गया। इस अवसर पर समूह संपादक मनोज कुमार मिश्रा के निर्देशन में अतिथि योगी आनंद जी महाराज के द्वारा महराजगंज जनपद के एक संदेश समाचार पत्र के जिला प्रभारी श्रवण कुमार वर्मा और कई पत्रकारों को प्रशस्ति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व विशिष्ट अतिथि बृजेश पाठक रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया। ततपश्चात उपस्थित पत्रकार बन्धुओं व मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में विकास से कोई समझौता नहीं होगा और विकास की किरण जब गांव में रहने वाले गरीब किसान मजदूर की देहरी तक पहुंच जाए उसी को सच्चा विकास मानते हैं। इतना बड़ा देश इतनी बड़ी आबादी और इतनी समाज की तमाम प्रकार की जरूरत है लेकिन यह विचलित नहीं करती की समय समाज के सामने इतनी बड़ी समस्या है और इस संकट से कैसे निपटा जाएगा लेकिन हर संकट का समाधान है। जब तक महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं होगा तब तक परिवार को सशक्तिकरण की दिशा में नही ले जाया जा सकता। यह हिंदी दैनिक समाचार पत्र यूनाइटेड भारत का 24 वां स्थापना दिवस समारोह है और यूनाइटेड भारत का प्रतीक है। इसका विस्तार पूरे भारत में है। और जहां नहीं है वहां पर भी होगा। मोबाइल वह प्लेटफॉर्म है जिसमे सोशल मीडिया है जो खबर सबसे पहले हमें ही मिल जाता है और पहले सुबह जब अखबार आता था तब मिलती थी आज तो यहां बैठे-बैठे मिल जा रहा है। कोई अमेरिका में कोई मामला हो चाहे वह दुनिया के किसी देश में हो भारत के किसी प्रदेश में हो आपको मोबाइल में समाचार मिल जाता है। अभी प्रयागराज के सुरक्षित और जबरदस्त तैयारी चल रही है 40 करोड़ से 50 करोड़ के बीच में लोग आएंगे इतनी बड़ी संख्या पूरे विश्व के अंदर कोई ऐसा देश नहीं है और कोई ऐसा सवाल नहीं है जो अपने समाज के इतने लोगों को एक स्थान पर एक कर पाता हो लेकिन प्रयागराज का कुंभ ऐसा है जो देश के कोने कोने के लोग पहुँच आस्था की डुबकी लगाते है।
Check Also
स्वास्थ्य विभाग मेहरबान या लापरवाह: निचलौल में बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से चल रहे अस्पताल एमएम
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्वास्थ्य विभाग के आंख मूंदने से झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी जारी …