बैंक में पैसा निकालने गए खाताधारक की चक्कर आने से मौत

सिंदुरिया (महराजगंज) कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बुधवार को अपरान्ह दो बजे के आस पास चेक के माध्यम से पैसा निकालने के लिए आये व्यक्ति का भीड़ में अचानक चक्कर आ जाने से मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को अपराहन दो बजे पिपराकल्याण निवासी बहादुर पुत्र श्यामबिहारी उम्र 55 वर्ष ने सिंदुरिया में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में चेक के माध्यम से पैसा लेने के लिए आया हुआ था कि बैंक में भीड़ होने के कारण उसको चक्कर आ गया और उसकी मौत हो गयी।वह भारत पम्पिंग सेट इंजन व कोलोस्कर पम्पिंग सेट इंजन का डीलर था जो आये दिन बैंक से लेन देन नियमित रूप से करता था।जो आज बैंक में अधिक भीड़ होने के कारण उसको चक्कर आ गया और उसकी मौत हो गयी।
बैंक के शाखा प्रबंधक ज्योत दीप का कहना है कि बैंक मे बहादुर कुछ समय पहले आये और चेक लेकर कुछ ही समय खड़ा रहा कि अचानक उसको चक्कर आ गया और गिर गया,आनन फानन में एक स्थानीय डाक्टर को बुलाया गया तब तक बहादुर की मौत हो चुकी थी।इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई और वे शव को अपने घर ले गए।

Check Also

मॉडल करियर से मिलेगी बेरोजगारों को दिशा

🔊 Listen to this महराजगंज:-राजकीय हाई स्कूल बरवा राजा में शनिवार को बच्चों के उज्ज्वल …