समुह की महिलाओ के शिकायती पत्र पर नही हो रहा एफआईआर

महराजगंज:-सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भेड़िया निवासनीय समूह की महिलाओं ने एक जुट होकर लिखित पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया। समूह के पीड़ित महिलाओं ने लिखित पत्र में कहा कि शीला देवी पत्नी दिनेश शर्मा व उनके परिवार के सभी लोगों ने हम सब के समूह से पैसा लगभग पांच लाख निकलवा कर पांच से छः किस्त जमा करके अब किस्त का पैसा नहीं जमा कर रहे हैं जिससे समूह के बैंक कर्मचारी समूह के अन्य महिलाओं के घर जाकर अशब्द भाषाओं का प्रयोग करते हुए कह रहे हैं कि किसी भी हाल में आप लोगों को पैसा जमा करना पड़ेगा ।वही समूह के महिलाओं ने कहा कि शीला देवी पत्नी दिनेश शर्मा पैसा निकलवा कर अब पूरा परिवार दिल्ली चले गए ।जिससे हम लोग प्रताड़ित होकर एक सप्ताह पहले ही सिंदुरिया थाने पर लिखीत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने का अपील किया। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उन लोगों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुआ ।और नहीं एफआईआर दर्ज हुआ जिसको लेकर हम लोग पुलिसअधीक्षक को लिखित पत्र देने गए थे लेकिन वहां पर उनसे मुलाकात नहीं हो पाई अब समूह की महिलाओं ने कहा कि अगर हम लोगों का सुनवाई नही होता है तो हम लोग धरना प्रदर्शन कर विरोध करेंगे हम सब कहां से इतना पैसा देंगे जबकि हम लोग खुद अपना परिवार चलाने में सक्षम नहीं है

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …