खनन माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय, अवैध रूप से चल रहा खनन

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील के गोरखपुर शाखा में खनन माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। खनन माफियायों के द्वारा गोरखपुर शाखा के वसूली नहर के अरदौना गांव के समीप के नहर में विभिन्न जगहों में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन बेबस है तो जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। खनन माफिया,नहर से बड़े पैमाने पर बालू जेसीबी मशीन से काटने का कार्य कर रहे। निचलौल के अरदौना गांव स्थित नहर में जेसीबी मशीन से बालू निकाल कर ।दिन में ट्रैक्टर ट्रालियों की आवाजाही थोड़ा कम कर दी जाती है।जबकि रात के समय दर्जनों ट्रैक्टर-ट्राली बालू भरकर दौड़ने लगती हैं। इतना ही नहीं बालू खनन माफियाओं के द्वारा बालू खुदाई के काम में जेसीबी भी लगाई गई हैं।अवैध खनन को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार शिकायतें की जाती रही हैं, इसके पूर्व में उन खनन माफियाओं के उपर सिंचाई विभाग ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज़ किया। फिर भी खनन थमने का नाम नही।लेकिन जिम्मेदार आंखें मूंदकर बैठे हैं। इस संबन्ध में जिलेदार रामप्रीत चौधरी ने बताया की इस खनन के बारे में हमे कुछ नही पता । खनन माफियाओं के प्रती अधिकारी हो रहे नतमस्तक।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …