विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुई हजारों की भीड़

निचलौल(महराजगंज)पीएम मोदी ने कहा कि यह उनकी सरकार है जिसने गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की मदद की है। स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक विकास का लाभ कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित था। लेकिन उनकी सरकार छोटे शहरों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इससे विकसित भारत की नींव मजबूत होगी। निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा रुद्रौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़ खड़े होने की जगह नही रहा। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, भले ही मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा दी हो, लेकिन सच्चाई ये है कि आज इस यात्रा की कमान देशवासियों ने अपने हाथों में ले ली है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी भी दिखाई।इस बिच निचलौल खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, नोडल अधिकारी संतोष, ग्राम सचिव अल्हाक, ब्लाक विभाग, कृषि विभाव, खाद्य विभाग, स्वास्थ विभाव, शिक्षा विभाग व अन्य विभाग मौजूद रहकर भारत संकल्प यात्रा की जानकारी दी। विधालय के बच्चियों ने संस्कृति कार्यक्रम भी किए।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …