निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लॉक के ग्राम सभा बैदौली की निवासी आशा पत्नि चूलहाई ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देखर आवास जांच कराने व कटने के सम्बंध में किया शिकायत। पति विकलांक व बेहद गरीब परिवार हैमजदूरी करते है तो सुबह शाम का खर्चा
चलता है। आवास विहीन होने से प्रधानमन्त्री आवास योजना के लिस्ट में 124 नम्बर पर 145251137 आया तो आशा जगा की अब हम लोगो के सिर पर छत जायेगा लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव ने सपनो पर पानी फेर दिया। आशा ने उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाए की पीएम आवास से मेरा नाम काट दिया है अपात्र को सुची में दर्ज कर दिया गया है जिसका शिकायत संपूर्ण समाधान में करके पात्र व अपात्र की जांच कर कार्रवाई करने के मांग किया है इस दौरान उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा की जांच कर दोसी पाएं जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News