सदर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

सिद्धार्थनगर(ब्यूरो)जिले की पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर सदर थाने की पुलिस व सर्विलांस और स्वाट टीम ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल और एक देशी रिवाल्वर के साथ 8 अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ा है। पकड़े गए चोरों में दो बिहार और 6 सिद्धार्थनगर जिले के निवासी बताये जा रहे है। जिसमें चार चोर किशोर है। वाहन चोर गैंग के ये सदस्य इतने शातिर थे कि बिहार से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और जिले में बेचते थे इसी तरह सिद्धार्थनगर जिले से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को बिहार में ले जाकर बेचने का कार्य करते थे। ये लोग काफी समय से इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। जिले में इस समय बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गयी थी। वाहन चोर गैंग के खुलासे से जिले की पुलिस राहत महसूस कर रही है। एसपी यशवीर सिंह ने इस गिरोह के खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए 8 वाहन चोर शातिर किस्म के है। ये ज़िले की गाड़ियां चोरी कर बिहार और बिहार की गाड़ियां चोरी कर सिद्धार्थनगर जिले में बेचते थे। इस गिरोह उस वक्त पकड़ में आया जब वहां चेकिंग के दौरान इनका एक सदस्य गाड़ी के साथ पकड़ा गया। वैध कागजात न दिखा पाने पर पुलिस ने सख्ती बरती तो इसने सारा कच्चा चिट्ठा उगल दिया। इसी की निशान देहि पर इसके बाकी साथियों को चोरी की 8 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस कप्तान ने इस खुलासे में शामिल पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम भी दिया है।

बस्ती मंडल प्रभारी-पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …