उज्जैन(ब्यूरो)उज्जैन के पास नागदा में दिन दहाड़े बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई। गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, फिलहाल पुलिस विवाद का कारण जानने की कोशिश कर रही है।उज्जैन नागदा के गीता श्री गार्डन के सामने बजरंग दल के जिला पदाधिकारी राकू चौधरी को तरुण झा नामक आरोपी ने गोली मार दी, गोली मारने के बाद फरार हो रहे आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चौधरी की ह्त्या खबर लगते ही नागदा अस्पताल में हिंदूवादी नेताओं की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एतियात के तौर पर पुलिस का अतिरिक्त बल भी शहर में लगाना पड़ा।एस पी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपी तरुण झा मृतक के घर के करीब ही रहता है। आरोपी ने राकू के मुंह पर गोली चलायी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल आरोपी तरुण को हिरासत में लेकर घटना के बारे में जानकरी ले रही है। नागदा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या की खबर लगते ही मुख्य बाजार बंद हो गए। पुलिस एतियात के तौर पर शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
