आग ने मचाया तांडव लोग घर छोड़ सुरक्षित स्थानों की ली शरण

सिंदुरिया (महराजगंज ) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुंडेरा कला के सिवान में अज्ञात कारणों से लगी आग ने बड़हरामीर,मोहनपुर, कुइयां कंचनपुर आदि गावों के लोगों में अफरा तफरी मच गयी।आग को देख लोग अपना अपना सामान ले जा कर खेतो में रख अपने को सुरक्षित किया और वही दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं लेकिन हवा का झोंका सभी प्रयासों को विफल कर दे रहा था।आग ने बड़हरामीर में दुलारे पुत्र सरन, रामजतन पुत्र तपेसर, अवधेश पुत्र बहादुर और दिनेश पुत्र राधेश्याम आदि का लगभग दो एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई वही ईश्वर पुत्र रामधनी व् साधव पुत्र चुन्नी की रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई और राजेश का पम्पसेट जल गया।दूसरी तरफ मोहनापुर के रखवना टोले पर हरिश्चन्द पुत्र भगवान अपने घर का प्लास्टर कराने के लिए घर का सारा सामान बाहर निकाल दिया था जिसको आग ने अपने आगोश में ले लिया।देखते देखते आग ने पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना दिया जिसके डर से लोग अपने अपने घरों का सामान व अपने को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षित स्थानों की शरण ली।वही मौके पर सिंदुरिया थाना प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने अपने हमराहियों के साथ पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास किया।

वही क्षेत्र में तीसरी घटना ग्राम सभा पतरेंगवा लगी आग से 115 ट्राली भूसा जलकर राख हो गई। ग्राम सभा के महेश, सागर, श्रवण आदि ने मऊपाकड़ निवासी राजेश मद्देशिया के गोदाम में सभी ने मिलकर पशुओं के खाने के लिए भूसा का व्यापार करने के लिए 115 ट्राली भूसा रखा था जो आग से जल कर राख हो गई।मौके पर पहुची दमकल कर्मियों ने उस आग पर काबू पाया।

ब्लॉक प्राभरी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

फर्जी हाज़िरी भर कर किया जा रहा फर्जीवाड़ा

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मनरेगा में धाधली थमने का नाम नहीं मिठौरा ब्लाक के ग्राम …