काम बंद होने के बाद भी जारी हो रहे मस्टर रोल

क्रसार –एक माह पहले कार्य पूर्ण कराकर फर्जी मस्टरोल जारी

निचलौल(महराजगंज)मनरेगा कार्य पूर्ण होने के बाद भी मस्टरोल जारी करने का मामला प्रकाश में आया। ग्रामसभा जमुई में चकमार्ग पर एक माह पहले कार्य कराने के बाद अब मस्टरोल में लग रहा फर्जी तरीके से हाज़िरी एन एम एम एस से हाज़िरी पुराने फ़ोटो को लगा कर हाजिरी आनलाइन लगाई जा रही है मनरेगा कार्यों में फर्जी कूट रचित तरीके से हाजिरी लगा जनप्रतिनिधि लाखों रुपए का गोलमाल कर रहे है। जिसके चलते जो बास्तविक मजदूर है। उनको काम मिलना मुश्किल हो गया है अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक पर बैठे श्रमिकों की छूट रचित तरीके से हाजरी लगाई जा रही। प्रधान सहित रोजगार सेवक लाखों का भुगतान कराने के फिराक में जुटे है। कार्य को पहले कुछ मजदूरों से करा लेने के बाद अधिक से अधिक मजदूरो का मस्तरोल भर कर फर्जी हाजिरी लगा कर धनउगाही करने में जुटे प्रधान।फर्जी तरीके से लाखों रुपए भुगतान कराने की फिराक में है। स्थलीय पड़ताल में कार्य स्थल के सापेक्ष मौके पर काम नहीं दिखा। अब ऐसे में सवाल यह उठाना लाजिमी है उक्त कार्य में भारी संख्या में फर्जी तरीके से घर बैठे श्रमिको की हाजिरी लगाई जा ही है। भुगतान लेने के लिए कार्यस्थल पर मजदूरों को खड़ा कर फोटो खीच एनएमएमएस एप पर फोटो अपलोड किया जा रहा है जब इस संबंध में टिए ने कहा की मस्टरोल शून्य की जायेगी भूगतान नही होगा।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

फर्जी हाज़िरी भर कर किया जा रहा फर्जीवाड़ा

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मनरेगा में धाधली थमने का नाम नहीं मिठौरा ब्लाक के ग्राम …