जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जीवाड़ा लेखपाल संजीव लगा रहे फर्जी आख्या

निचलौल(महराजगंज)सरकार की मंशा थी कि जनसुनवाई पोर्टल के जरिए लोगों की भागदौड़ बचेगी और उन्हें अपने घर और क्षेत्र में ही अपनी शिकायतों का निदान मिल जाएगा पर कमोवेश हर विभाग से जुड़ी शिकायतों को लेकर उदासीन है । निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बाली में पोखरी पर अवैध कब्जा को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर कई बार शिकायत दर्ज कराए व ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को लिखीत शिकायती पत्र देकर पोखरी पौमाई कराने का गुहार लगाया। जनसुनवाई पोर्टल पर पोखरी संख्या 92, जो 0.101 हे में अवैध कब्जा करने का शिकायत किए। हल्का लेखपाल संजीव भारती द्वारा पैमाइश किया गया । पर जनसुनवाई पोर्टल पर किए गए शिकायत के आख्या में फर्जी तरीके से खलिहान का रिपोट लगाया गया। खलिहान में अवैध अतिक्रमण दिखाकर पोखरी का आख्या नहीं लगाया गया। पोखरी में अवैध अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों को हल्का लेखपाल द्वारा सह दिया जा रहा है और उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कार्यवाही नही किया गया जब इस संबंध में हल्का लेखपाल संजीव भारती से जानकारी लिया तो उन्होंने कहा कि रिपोट ऑनलाइन लग गया है वही हल्का कानगो अनिल कुशवाहा से इस संबंध जानकारी लेने पर उनका कहना है कि हल्का लेखपाल फोन नहीं उठाते हैं और उनको हम कई बार कह चुके लेकिन मेरी बातों का आना कानी करते हुए रिपोट नहीं लगा रहे ।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …