*पुलिस ने शातिर जाल साज को किया गिरफ्तार भेजा जेल*

 

सिंदुरिया(महराजगंज):- सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया पुलिस ने मंगलवार की सुबह 9:40 पर सीताराम इंटरमीडिएट कालेज के सामने एक जाल-साज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिसके पास से 4 अदद एटीम कार्ड मिला।
सिंदुरिया थाने के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता ने अपने हमराहियों कांस्टेबल अजित यादव व संदीप प्रसाद ने चुनाव में शान्ति व्यवस्था के लिये क्षेत्र में निकले थे कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक जाल साज कहीं भागने की फिराक में है तो उसको सीताराम इंटरमीडिएट कालेज के सामने दौड़ा कर पकड़ा।और पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी परसा राजा थाना महराजगंज बताया और उसके पास से 4 अदद एटीम कार्ड भी बरामद किया गया।जिसको मु.अ.स.33/21 धारा403, 419,420 भादवि में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

प्रधानाध्यापिका पर स्कूल का राशन बेचने का आरोप, ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा

🔊 Listen to this महराजगंज। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा कुईया उर्फ़ महेशपुर …