
मिठौरा,महराजगंज। बुधवार को मिठौरा चौकी पर एसडीएम निचलौल के मजूदगी में आगामी त्योहार होली शब-ए-बरात एवं पंचायत चुनाव को लेकर पीस कमेटी की बैठक रखी गई। बैठक में मिठौरा चौकी में आनेवाली ग्राम सभा मिठौरा, जगदौड़, बरवा सोनिया, मोरवन, सेमरा, भागाटार के सभी सम्मानित जनता मजूद रही। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे निचलौल एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने सभी समान्नित जनता से कहाँ की आप कोरोना को देखते हुए एवं आपस में बिना किसी मतभेद के आगमी त्योहार को मनाये। त्योहारो में किसी भी प्रकार का दिक्कत ना उतपन्न करें। पंचायत चुनाव को भी देखते हुए आपसी सयंम बनाये रखियेगा। आगामी त्योहारो में होली, शब-ए-बारात जो हिन्दू और मुस्लिम दोनो का त्योहार हैं जिसे आपस मे मिलकर मनाये किसी प्रकार का मत भेद ना उतपन्न होने दे। इस बीच सिंदुरिया थाना अध्यक्ष जय शंकर मिश्र मिठौरा चैकी प्रभारी दुर्गेश बैश्य, विशाल उर्फ पिंटू, करुणेश वर्मा, उमेश निगम, रामनिवास यादव, गिरजेश यादव, इकबाल अहमद, सुनील गुप्ता, शब्बीर अहमद, महाजन, ब्रजमोहन, विजय पाण्डेय, देवी शरण शास्त्री आदि लोग मजूद रहें।
*सम्पादकीय रिपोर्ट*
*करुणेश वर्मा*
Star Public News Online Latest News