*तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा*

ठूठीबारी, महराजगंज।

*ठूठीबारी कस्बे में दस दिन पूर्व हुए दो पक्षो में कूड़े करकट को लेकर हुए विवाद व मारपीट के मामले में कोटेदार जयप्रकाश निगम और सतीश निगम सहित दो लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी संजय निगम की पत्नी चंदा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 28 फरवरी की शाम को वह अपना घरेलू कार्य कर रही थी कि तभी कूड़े करकट व पुरानी रंजिश के विवाद को लेकर कोटेदार जयप्रकाश निगम अपने तीनो बेटे सतीश निगम मनीष निगम व आशीष निगम के साथ गोलबंद होकर उनके घर पंहुच पर गाली देने लगे व विरोध करने पर उनके पुत्र प्रिंस को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिए तथा उसका मोबाइल भी तोड़ दिए व जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिला है। उक्त चारो के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्याय विधिक कार्यवाही की जा रही है।

संवददाता। महेश रौनियार की रिपोर्ट
ठूठीबारि

Check Also

मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, सेना के जवान सहित चार नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)बागापार टोला जनकपुर में रविवार की रात बाइक से साइड …