*महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धार्मिक नगरी देवगांव में कार्य क्रम शुरु*

*आश्रम पर श्री मद भागवत कथा प्रारम्भ*

*कोंच(जालौन)* तहसील के समीपस्थ गांव देवगांव में हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री परमहंस बद्री दास जी महाराज की उन्चासवीं पुण्य स्मृति पर श्री बद्री विशाल आश्रम ट्रस्ट देवगांव के द्वारा मन्दिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में दिनांक 3 मार्च को कलश यात्रा के बाद श्री मद भागवत कथा का आयोजन प्रारम्भ हो गया है इस कथा व्यास पंडित राम प्रकाश जी भारद्धाज द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है इस धार्मिक आयोजन में पारीक्षत श्री मति पुष्पा गुप्ता व अशोक कुमार गुप्ता दिल्ली मौजूद रहे इस कार्यक्रम की जान कारी देते हुये आश्रम के प्रबंधक पंडित मदन मोहन तिवारी पप्पू महाराज महंत जी और पुजारी पंडित अशोक कुमार दीक्षित ने संयुक्त रूप से देते हुये बताया है कि दिनांक 5 मार्च को श्री हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा निकलेगी जो सांयकाल साढे तीन बजे से प्रारम्भ होगी और कथा का समापन दस मार्च को होगा ग्यारह मार्च को प्रात:काल साढे तीन बजे से श्री गुरुदेव के स्नान पौने छह बजे तक चलेंगे ओर भगवान की आरती प्रात:छह बज कर दस मिनट पर चालू होगी ग्यारह मार्च को ही सुबह छह बजे से दोपहर बारह बजे तक कार्यक्रम होंगे और भंडारा भोज दोपहर बारह बजे से शाम सात बजे तक चलेगा इस कार्यक्रम के आचार्य भागवत भूषण कर्मकांड रत्न पंडित धनंजय कृष्ण शास्त्री उपस्थित रहेंगे यजमान के तौर पर कृष्णपाल सिंह पटेल बने हुए है उन्होंने कार्यक्रम में आने की अपील की है

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …