*बदहाल व्यवस्था से खाताधारको को हो रही दिक्कत*

महाराजगंज। जनपद के पनियरा क्षेत्र में स्थित ऐसे अनेकों बैंक हैं जिसकी मनमानी का खामियाजा खताधारको भुगतान पड़ रहा है। ताजा मामला पनियरा के पंजाब नेशनल बैंक का है। जहां पर कमीशन के खेल में ₹25000 से कम की रकम को जमा करने के लिए बैंक कर्मी महुआ शुक्ल के ग्राहक सेवा केंद्र हेमंत मौर्या के वहा भेजा जा रहा है। वही कई ऐसे खाताधारक है जो महीनों से पासबुक प्रिंट करवाने के लिए चक्कर लगा रहा है परंतु बैंक प्रिंटर मशीन खराब होने का हवाला देकर वापस भेज देते हैं। इस संदर्भ में ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार शुक्ला से बातया कि कर्मचारी कम होने के कारण इस तरह की दिक्कत आ रही है।

पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …