*UP Panchayat Chunav: …तो इस महीने हो जाएंगे यूपी पंचायत चुनाव- पंचायती राज मंत्री*

नई दिल्ली- उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं, आरक्षण के लिए शासनादेश जारी होना है, संभवत: फरवरी माह के अंत तक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे.
सहारनपुर: सहारनपुर पहुंचे पंचायती राज मंत्री ने अधिकारियों के साथ मंडल समीक्षा के साथ कई कार्यक्रमों में भाग लिया. उनका यह दौरा उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. यहां उन्होंने पंचायत चुनाव की तारीखों,आरक्षण से लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की.

फरवरी अंत तक आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं, आरक्षण के लिए शासनादेश जारी होना है, संभवत: फरवरी माह के अंत तक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे. उन्होंने बताया कि सब ठीक रहा तो मार्च के अंत में या फिर अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे.

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …