पनियरा(महराजगंज):- यूपी के महराजगंज जिले मे पनियरा का ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में अनियमितता की शिकायत के सही पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किया गया है।आप को बतादे कि यूपी के महराजगंज जिले मे जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में अनियमितता की शिकायत के सही पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किया गया है। मामले की जांच एडीओ पंचायत नौतनवा को सौंपी गई है।सत्यापन में पात्र बताया था जबकि अपात्र मिले
जिस ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किया गया है उसका नाम ममलेश्वर मिश्रा है तथा वह पनियरा ब्लॉक में तैनात है। उसने चार ग्राम पंचायतो के 18 लोगों को प्रधानमंत्री आवास के सत्यापन में पात्र बताया था जबकि वे अपात्र मिले। इसी वजह से उसे निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में वह पनियरा ब्लॉक से सम्बद्ध रहेगा।
पनियरा संवाददाता-राजेश यादव की रिपोर्ट