
जालौन कोंच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किसान बचाओ गाय बचाओ आयोजित कार्यक्रम यात्रा मे आटा कांजी हाउस से प्रारंभ होकर अकबरपुर इटोरा बड़ी गौशाला मे (नुक्कड़ सभा) इसके बाद दादूपुर कुआं खेड़ा गररेही कठपुरवा होकर बबीना मे बड़ी गौशाला होते हुए कदौरा में यात्रा का समापन था यात्रा में शामिल होने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रभु दयाल गौतम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता आटा जाने के लिए नगर के पंचानन चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ता इकट्ठे हो रहे थे तभी प्रशासन और पुलिस को भनक लगी तो प्रभारी निरीक्षक इमरान खान मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ पंचानन चौराहे पर पहुंचकर प्रभु दयाल गौतम डॉ सरिता अखिल वैद अनिल कुमार पटेरिया अहमद ख़ां जाहिद अली प्रमोद कुमार शुक्ला रवि गौतम राजेंद्र निगम हाजी सेठ नसरुल्लाह मोहम्मद अहमद आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई । उक्त कार्यकर्ताओं के विरुद्ध धारा 151/ 107 /116 सी आर पी सी की कार्यवाही कर उप जिलाधिकारी के न्यायालय से जमानत देकर कुछ ही देर बाद सभी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया|
रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन
Star Public News Online Latest News