ब्लाक प्रमुख ने रामपुरमीर में ग्राम सभा के सदस्यों भावभीनी विदाई दी

सिंदुरिया(महराजगंज):- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुरमीर में ब्लाक प्रमुख मिठौरा रामनिवास यादव एवं ग्राम प्रधान कुसुम देवी ने ग्राम सभा के सदस्यों को विदाई समारोह का भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर माल्यार्पण कर अंग वस्त्र,मिठाई देकर भावभीनी विदाई दी। ब्लाक प्रमुख रामनिवास यादव ने सदस्यों को संबोधित करते हुए विदाई का क्षण बहुत ही भावुक होता है। आपने ग्राम सभा के विकास में तन मन से ग्राम प्रधान का सहयोग देकर पूरे ग्राम सभा में होने वाले विकास में सहायक बने आप बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा मिठौरा क्षेत्र के पहली बार ऐसा देखने को मिला ग्राम सभा के सदस्यों को ससम्मान विदाई समारोह के आयोजन में सम्मानित किया गया। इससे हमें सिख लेबी चाहिये। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संघ महामंत्री अर्जुन गुप्ता ने कहा ग्राम सभा के विकास में सदस्यों का अहम योगदान होता है जो ग्राम प्रधान के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए में ग्राम सभा का विकास कार्यो में सहयोग करते है।विदाई समारोह में तेरह महिला-पुरुष सदस्यों को साड़ी, एवं पुरुष सदस्यों को पैंट शर्ट मिठाई एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।विदाई समारोह में ब्लॉक क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था।इस अवसर पर राम विजय चौधरी,डॉ. कृष्णकांत, विपिन कुमार,मूनरेंद्र नाथ, बृजेश यादव, राधेश्याम मौर्या, फूलचंद यादव, विश्वनाथ, सुधा विद्रावती मीरा, गोतरा, पूर्णमासी, रामप्यारे आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …