*नगर पंचायत पनियरा के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।*

पनियरा,महराजगंज।विधानसभा पनियरा के नवसृजित नगर पंचायत पनियरा के कार्यालय का मुख्य अतिथि सांसद पंकज चौधरी और पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ उद्घाटन।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी से पनियरा विधानसभा में पनियरा ग्राम सभा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद 22 दिसबंर को मुख्य अतिथि महराजगंज सांसद पंकज चौधरी तथा पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवम सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र राव की उपस्थिति में नवसृजित कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस उद्घाटन समारोह में पनियरा विधायक ने सरकार की उपलब्धियों को बताए हुए पनियरा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने में होनर वाली परेशानियों को पनियरा के लोगो के बीच में रखा।विधायक जी ने पनियरा को नगरपंचायत बनाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि सांसद पंकज चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब मिलकर इस क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य मे आने वाली समस्यों को निपटाने के प्रयास करूँगा तथा पनियरा नगर पंचायत के विकास के लिए हमेशा प्रयास करता रहूँगा।नगर कार्यालय के उद्घाटन के बाद सांसद और विधायक जी पनियरा पीएचसी में बने रैन बसेरा का उद्घाटन भी किया। इस दौरान पनियरा गांव के लोगो ने छठ घाट बनवाने की मांग किया है । जिसपर सांसद व विधायक ने मांग को पूरा करने आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में सांसद पंकज चौधरी पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के साथ के पूर्व प्रमुख निर्भय सिंह , राजेश पाल उपस्थित रहे।

*पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट*

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …