सिंदुरिया( महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहनापुर की ग्राम प्रधान संध्या देवी ने सिंदुरिया पुलिस चौकी में लिखित तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही और अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की मांग की है।
उसने तहरीर में लिखा है कि बीती रात हमारी भतीजी अपने घर से सामान लेकर हमारे घर आ रही थी कि रास्ते में ही गांव के ही रूना देवी पत्नी अनुराग, राधिका पुत्री अनुराग ,दुर्गावती पत्नी प्रेमसागर,पुष्पा पुत्री प्रेमसागर व मोहित पुत्र रामधीन आदि ने उसको रोककर गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे।भतीजी की शोर सुनकर आस पास के लोग दौड़े।और वहीँ सूचना पाकर प्रधान संध्या देवी व प्रधानपति प्रेमलाल मौके पर पहुंचे तो दबंगो ने उन पर भी हमला कर दिया और मारने पीटने लगे।घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया और मामले को शान्त कराया।प्रधान व प्रधानपति अपने घर जाने लगे तभी दबंगों ने गोल बंदी बनाकर पीछे से जान से मारने के लिए दौड़ा दिया।किसी तरह जान बचाकर प्रधान व प्रधानपति और उनकी भतीजी घर में छिप कर अपनी जान बचाई।फिर भी दबंगों ने इन लोगों को घर में से बाहर खिंचकर मारने पीटने लगे और ग्राम प्रधान पति ने ग्राम सभा में विकास कार्य कराने के लिए दो लाख रुपये रखा था उसको भी दबंगो ने उठा ले गए।उसके बाद प्रधान पति प्रेमलाल ने इस घटना की सूचना पीआरवी 112 को दी।मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने मामले को शांत कराया।लेकिन 112 नं. की पुलिस के सामने भी दबंगों ने प्रधान के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए घर चले गए।इस घटना से आहत होकर प्रधान ने दबंगों के खिलाफ सिंदुरिया पुलिस चौकी में तहरीर देकर अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने और अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की मांग की है।वहीं पर इस संदर्भ में सिंदुरिया पुलिस चौकी प्रभारी गंगा राम यादव का कहना है कि तहरीर मिली है और जाँचकर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News