*कोंच पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*कोंच(जालौन)* रविवार को कोंच कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता उस समय हासिल की जब दो शातिर चोर मोके पर पकड़ लिये ओर उनसे माल भी बरामद हुआ है कोतवाली कोंच में रविवार को सीओ राहुल पांडेय ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये बताया है कि रविवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इमरान खान सागर चौकी प्रभारी संजीव कुमार कटियार सिपाही विवेक कुमार सिपाही आशीष तिवारी और सिपाही कमलेश कुमार ने उरई रोड़ के पास घुसिया रोड रेलवे क्रासिंग के पास से समय ग्यारह बजे के आस पास गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है सीओ राहुल पांडेय ने बताया है कि यह दोनों शातिर चोर है जिनके कब्जे से बीते 2 अगस्त को अंडा रोड पर निर्माणधीन पेट्रोल पम्प के पास से महिला के पास से चोरी गया एक अदद की पेड़ मोबाइल जियो कम्पनी का व 13 सो रुपये बरामद हुये है ऒर एक तमंचा 315 बोर व 3 अदद कारतूस देशी बरामद हुए है और एक घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल बिना नम्बर एच एफ डीलक्स बरामद की है जिसे एम वी एक्ट में सीज किया गया है और मोके से तीसरा अभियुक्त राहुल यादव तिलक नगर भाग गया है सीओ ने कहा कि पुलिस ने दोनों शातिर चोरो को धारा 380 411 और 3/25 आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया है इस सफलता पर सीओ राहुल पांडेय ने कोतवाली पुलिस की पीठ थपथपाई है
*जिला सवांददाता जालौन- पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News