*चोरी की इस बड़ी बारदात से नगर में सनसनी*
*कोंच(जालौन)* बुधवार की रात नगर के मुहल्ला गोखले नगर में चोरो ने एक सुने मकान में घुसकर लाखो रुपये की चोरी कर घटना को अंजाम दे गये इस बड़ी बारदात से इलाके में सनसनी फैल गई मिली जानकारी में नगर के मुहल्ला गांधी नगर निवासी कालका प्रसाद पुत्र जालिम सिंह ने बताया है कि मेरे पुत्र हरिराम राठौर का मकान मुहल्ला गोखले नगर में कुशवाहा लॉज के पास बनाया है जिसमे वह रात में सोने को जाता था पुत्र हरिराम बाहर गुजरात मे पानी पूड़ी का कार्य कर रहा है दिनांक 6 अगस्त की रात में अज्ञात चोरो ने सुने मकान में चोरी कर ली है जिसमे सोने का हार चूड़ी झुमकी बेसर अंगूठी कान के बृजवाला मनचली सोने की और चांदी की पायले हाफपेटी और नगद बीस हजार रुपये चोरो ने ताला तोड़कर पार कर लिये जब वह गुरुवार को अपने मकान पर गया तो देखकर दंग रह गया अंदर जाकर देखा तो मकान में समान बिखरा पड़ा था वह उसी रात को बाहर गया हुआ था जिस पर उसने 112 नम्बर पर कॉल की तो पुलिस करीबन एक घण्टे के बाद घटनास्थल पर आ सकी औऱ जांच पड़ताल करने लगे इस चोरी की बड़ी वारदात से इलाके में लोग भयभीत नजर आ रहे है पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगाई है।
*जिला सवांददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News