परसौनी( महराजगंज ) लगातार हो रहे बरसात से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विकास कार्यो का पोल खोलते गांव में जमे गन्दे पानी, कूड़ो का ढेर, बजबजाती नालिया आदि को देखा जा सकता है। क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी, वन ग्राम कम्पार्ट 26, 27, 28, 24, हथियहवा, बलुआहिया सहित दर्जनों गांवों में सड़कों पर जमे गन्दे पानी, बजबजाती नालिया, कूड़ो का लगा अम्बार ग्राम सभा के विकास का पोल खोलता नजर आ रहा है। सड़को पर जमे गन्दे पानी व बजबजाती नालियों के पास से ग्रामीणों का जहां चलना मुश्किल है। वहीं गन्दगी भरे कूड़ो, बजबजाती नालियों से निकलने वाले दुर्गंध से लोगो का हाल बेहाल हो गया है। ग्रामीणों को गन्दगी भरे सड़को से गुजरना पड़ता है। लोगो को हैजा, टायफाइड, मलेरिया, खसरा, इंसेफ्लाइटिस जैसी तमाम संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। ग्रामीण जमीर अख्तर, अमीरुल्लाह, समसुद्दीन, मोजिबुद्दीन, अकमल, अय्यूब, अफ़जल, वलीउल्लाह, नुरआलम, जिलानी, रियाजुल्हक़, साहिद जमील आदि लोगो ने बताया कि गांव में बनी नालियां टूट गई हैं। पानी सड़को पर पसर गया है। पानी बहने की व्यवस्था नही होने से सड़कों पर जमे पानी घरो के अन्दर भी चला जा रहा है। जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। पानी की व्यवस्था जल्द नही किया गया तो हम ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। इस संदर्भ में ग्राम विकास अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि साफ सफाई, गन्दे पानी को निकालने, व टूटी नालियों की मरम्मत जल्द ही करा दिया जाएगा। ताकि लोगो को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहो सके।
सवांददाता- रईस आलम की रिपोर्ट