निचलौल महराजगंज। कोहडवल रोड पर रांमभोली कन्या इण्टर कॉलेज के सामने शैलेश ज्वेलर्स के दुकान पर तीन महिलाये नकाब लगा कर समान लेने पहुँची। दुकानदार ने समान दिखाने के लिए समान काउंटिंग एवं वजन करके पसन्द करने को दिया। वही समान पसन्द करते करते एक महिला ने एक समान को छिपाकर वहाँ से फोन से बात करते करते निकल गई समान पसन्द कर जब दुकानदार को दिया तो उस काउंटिंग के हिसाब से एक कम था। जिससे दुकानदार घबरा गया। और महिलाओं से पूछने लाग जिससे दो महिलाएं उस दुकानदार पर भड़कने लगी महिलाओं से ना उलझ कर दुकानदार ने 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे 112 ने दुकानदार व दोनों महिला को निचलौल थाने ले गई और छान बिन किया। वही निचलौल एसओ निर्भय सिहं ने बताया कि महिला से इसके बार मे पूछने पर पहले इंकार किया गया फिर ज्यादे पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि मैंने नही लिया हैं जो एक और महिला थी वह ली होंगी और महिला ने उस समान के बदले समान का पैसा देने को कहाँ। दोनो के बीच आपसी समझौता हो गया।
*संवाददाता- सूरज मद्देशिया*
Star Public News Online Latest News