नई दिल्ली। देश मे रविवार को कोरोना ने तोड़ी रिकॉर्ड 40 हजार 253 नए केस सामने आए हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह हैं कि रविवार को ही 22 हजार 734 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। देश मे 11 लाख 18 हजार से ज्यादा कोरोना के केस हो चुके हैं, जिनमे से अब तक 7 लाख से ज्यादे मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं 3 लाख 89 हजार से ज्यादा केस एक्टिव हैं और 27 हजार 503 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी हैं।
Check Also
निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …