UP बोर्ड परीक्षा पास कराने के नाम पर् प्रवन्धक ने लिया था 5000 रु0 का सुविधा शुल्क छात्र हुआ ऑफसेन्ट एसपी,जिला विद्यालय निरीक्षक सहित थाने में किया शिकायत।

एस पी न्यूज(सवांददाता)उत्तर प्रदेश जनपद महराजगंज थाना निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कपियां में स्थित प्राइवेट संस्था राम समुख इन्टर कालेज के प्रबंधक ने UP बोर्ड परीक्षा के अतिरिक्त प्रेक्टिकल परीक्षा में पास कराने के बदले किये पांच हजार रूपये छात्र ने जब अपना UP बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा का रिजल्ट देखा होश उड़ गया लिखित में पास था लेकिन प्रेक्टिकल में ऑफसेन्ट होने की वजह से फेल हो गया शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक व् जिला विद्यालय निरीक्षक से किया जाँच और कार्यवाही को मांग।
प्राप्त समाचार अनुसार ग्राम रौतार निवासी बृजेश ने बताया कि वह गोवा में मजदूरी करता है और प्रेक्टिकल की परीक्षा देने की बात विद्यालय के प्रबंधक से दूरभाष पर् किया तो प्रबंन्धक ने कहा कि 5000 रूपये भेज देना लड़के ने रूपये भेज दिया वही प्रबंन्धक ने आस्वासन भी दिया था पर् जब यूपी बोर्ड की रिजल्ट पिछले माह आया तब छात्र ने देखा की प्रेक्टिकल के सभी विषयों में ऑफसेन्ट हो गया है इसकी शिकायत प्रबंन्धक से किया तो मामला बिगड़ गया अब छात्र व् प्रबंधक आमने सामने है छात्र ने जनपद के आला अफसरों से शिकायत कर भविष्य खराब किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रबंन्धक के खाते में भेजे गए रुपयों की पावती रशीद भी दिखाया है।अब मजे की बात यह है कि शिक्षा विभाग लगातार नकल विहीन परीक्षा कराने पर् जोर दे रहा है पर् विद्यालय शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फसा है अब ऐसे में कैसे छात्रों और विद्यालयों में कैसे विश्वास किया जा सकता है और सरकार की योजना नकल विहीन परीक्षा कैसे पूर्ण होगा वही छात्र ने काल रिकार्डिंग सुनाया जिसमे छात्र को जान माल की धमकी प्रबंधक द्वारा दिया गया है और रूपये लिए जाने की बात भी स्वीकार करते हुए वापस लौटाने की बात कर रहा है अब ऐसे में यह देखना होगा की प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करता है फ़िलहाल छात्र ने मीडिया के माध्यम से कार्यवाही और न्याय दिलाने की मांग किया है

Check Also

अवैध खनन रोकने गए नगर पंचायत चौक अध्यक्ष प्रतिनिधि के ऊपर जानलेवा हमला

🔊 Listen to this चौक (महराजगंज) चौक नगर पंचायत वार्ड नं 05 शिवाजीनगर में कान्हा …