एस पी न्यूज(सवांददाता)*खपरैल मकान गिरने के बाद ओसारे में टाट पट्टी लगाकर रहने को मजबूर पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय*कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रियंका गांधी और* *प्रदेश अध्यक्ष को ई-मेल से दी जानकारी*
*बारिश की वजह से मानीराम में पूर्व विधायक का खपरैल का मकान गिर गया था*गोरखपुर जिले के मानीराम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हरिद्वार पांडेय के बेघर हो जाने का मामला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तक पहुंच गया है। मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने दोनों नेताओं को ई-मेल से जानकारी दी।*बता दें कि बीते रविवार की रात भारी* *बारिश की वजह से मानीराम में स्थित पूर्व विधायक का खपरैल का मकान गिर गया था। पूरा परिवार खपरैल के मकान में बचे रह गए बरामदे में रहने को मजबूर है।*
*कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान और पीसीसी सदस्य जितेंद्र पांडेय मंगलवार को पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय के घर पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक को बताया कि मदद के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं को भी अवगत करा दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि मकान का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए।*
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट