मिनी बाबा धाम इटहिया में नही उमड़ा भक्तो का हुजूम

दो दिन लॉकडाउन का दिख रहा असर

ठूठीबारि(महराजगंज) मिनी बाबा धाम के नाम से जाना जाने वाला नाम इटहिया शिव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तो की भीड़ का हुजुम देखी गयी ।वही भगवान शिव के दर्शन करने वाले भक्तों में भी कमी आयी है। और आज बानाए गए बैरिकेटिंग बिल्कुल खाली था जिससे कहा जा सकता है कि आज भक्त भगवान के दर्शन को नही आ सके जिससे शिवालय खाली है।

ठूठीबारि सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …