पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी,धमकी देने वाले युवक के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमे है दर्ज*

ठूठीबारि(महाराजगंज)महराजगंज जनपद के कोतवाली ठूठीबारी अन्तर्गत ग्राम सभा बोदना निवासी पत्रकार सुरेन्द्र प्रसाद (प्रधान संपादक/प्रबन्ध निदेशक इंडिया पावर न्यूज) के गाव के ही दबंग किस्म के शाकिर अली (दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज) व किताबुल्लह पुत्र पताई जमीनी विवाद को लेकर अभद्रता, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान मारने के लिए धमकी दिया।
जिसके संदर्भ में पत्रकार द्वारा लिखित शिकायती पत्र स्थानीय कोतवाली में दे दी गई है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के साथ मार पीट,हत्या जैसे अपराध जारी है जिसको देखकर पत्रकार डरा और सहमा हुआ है
युक्त दोनों युवक कोतवाली पुलिस को भी बरगलाए हुए हैं
जिसके कारण दोनों युवक पर कार्यवाही नहीं हुई है
पत्रकार को डर है कि खबर के सिलसिले में बाहर रहते है
युक्त दोनों युवक खतरनाक व शातिर किस्म है जिनपर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जब हमारी टीम ने पीड़ित पत्रकार से मामले कि गहन जांच की तो सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि उक्त साकिर अली व किताबुल्लाह जो आपराधिक छवि के है मैं दिन में खबर के सिलसिले में घर से बाहर रहता हूं घर पर हमारे परिवार के साथ कहीं कोई अनहोनी न हो जाए पत्रकार की पत्नी काफी डरी हुई है कि पत्रकार के साथ कोई अनहोनी न हो जाए यहां तक कि पत्नी पत्रकारिता छोड़ कर कहीं दूसरे जगह रहने के लिए कह रही है जहां उक्त लोग न पहुंच सके।

सवांददाता- श्याम निगम की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …