निचलौल के पिपरा काजी में कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में दहसत

निचलौल(महाराजगंज) निचलौल ब्लॉक के पिपराकाजी गांव में एक करोना पॉजिटिव के केस मिले से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला है बताया गया है कि यह व्यक्ति कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटकर घर आया था यहां इसकी तबीयत खराब होने के बाद करो ना सैंपल स्वस्थ विभाग द्वारा दिया गया था बीते दिन इसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया व्यक्ति को इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेज दिया गया है निचलौल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की टीम गांव ने घर घर सर्वे कर रही है संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में हाय लोगो की पहचान की जा रही है जिससे संक्रमण को आगे पढ़ने से रोका जा सके गांव के लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है।

निचलौल की सूरज मद्धेशिया रिपोर्ट

Check Also

मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, सेना के जवान सहित चार नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)बागापार टोला जनकपुर में रविवार की रात बाइक से साइड …