*बाई पास रोड निर्माण हेतु एसडीएम औऱCO रणविजय सिंह व स्थानीय प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण*

*ठूठीबारी महराजगंज*

देश मे फैली कोरोना नामक महामारी की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बाद बन्द पड़े ठूठीबारी बाईपास का कार्य एक बार पुनः आरम्भ हो चुका।एस डीएम अभय कुमार गुप्ता ने पहले बाईपास रोड
सड़क निर्माण कार्य मे बड़ी बाधा को दूर करते हुए अतिक्रमण किये हुए घरो को आज तोड़ा गया। अतिक्रमण को हटाने की जानकारी कुछ दिन पूर्व ही निचलौल के एसडीएम अभय कुमार गुप्ता ने दिया था जिसके बाद भी अतिक्रमण न हटने के कारण आज जेसीबी मशीनों के द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया इस दौरान एसडीएम अभय कुमार गुप्ता,CO रणविजय सिंह व स्थानीय प्रशासन पुलिस भी मौजूद रही
और अतिक्रमण को हटाया गया

*संवाददाता श्याम निगम*

Check Also

मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, सेना के जवान सहित चार नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)बागापार टोला जनकपुर में रविवार की रात बाइक से साइड …