महराजगंज में महापुरुषों के नाम से होंगे चार चौराहे*

एस पी न्यूज(महराजगंज)महराजगंज शहर के चार चौराहे बहुत जल्द दूधिया रोशनी से जगमग हो जाएंगे। महापुरुषों के नाम से बन रहे इन चौराहों का निर्माण कार्य पूरा होते ही सुन्दरीकरण कार्य शुरू हो जाएगा। डेकोरेटेड प्लांट व फव्वारों के बीच एलईडी लाईट से सजे ये चौराहे आकर्षण के केंद्र हो जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। नगर पालिका के बीच आबादी से होकर एनएच-370 निकली है। कार्यदायी संस्था ने सड़क चौड़ीकरण कराने के साथ चौराहों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। शहर के फरेंदा रोड और गोरखपुर रोड पर चार चौराहों का निर्माण होना है। फिलहाल दो चौराहों पर निर्माण कार्य चल रहा है। इन चारों चौराहों का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रो. शिब्बन लाल सक्सेना, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के नाम से होगा। चौराहों का निर्माण कार्य पूरा होते ही इन महापुरुषों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

चौराहा बनाएगी एनएचआई, सुन्दरीकरण कराएगी पालिका

शहर के महापुरुषों के नाम से चौराहों का निर्माण कार्य एनएचआई कराएगी। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन इसका सुन्दरीकरण कार्य कराएगी। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन नक्शा तैयार करा रहा है।

सुन्दरीकरण में ये होंगे कार्य

महपुरुषों की मूर्तियां लगेगी। पानी फव्वारा, डेकोरेटेड प्लांट और एलईडी लाइट से सुसज्जित होंगे चौराहे ।महापुरुषों के नाम से चौराहा होगा। निर्माण कार्य पूरा होते ही सुन्दरीकरण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए मैप तैयार करने के भेज दिया गया है।

*सवांददाता- नीरज गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …