तमकुहीराज कस्बा स्थित एक अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मरीज के मौत के मामले को डीएम कुशीनगर ने लिया संज्ञान

सीएचसी प्रभारी तमकुहीराज को जांच कर आख्या देने का निर्देश

सीएचसी प्रभारी तमकुहीराज उक्त अस्पताल पहुच कर ली जानकारी

एस पी न्यूज(कुशीनगर)तमकुहीराज कस्बा स्थित एक अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान हुए मौत के मामले को जिलाधिकारी कुशीनगर ने बड़ी गम्भीरता से लिया है। डीएम ने पूरे घटना की जांच कर आंख्या देने का निर्देश दिया है। बताते चले कि बीती रात्रि तमकुहीराज स्थित एक अस्पताल में हर्निया के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत हो गयी थी। कुछ लोग मैनेज कर मामले को रफा- दफा करने का प्रयास किया था लेकिन जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेश एस चौधरी ने ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत को गम्भीरता से लेकर जांच करने का निर्देश दिया है। मामले को रफा दफा करवाने वाले लोग अब अपना पूरा फोकस सीएचसी प्रभारी के तरफ कर जांच को प्रभावित करने का प्रयास तेज कर दिया है

*सवांददाता- नीरज गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

वैष्णो होलसेल गारमेंट में हुआ इनाम वितरण समारोह

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मां वैष्णो होलसेल गारमेंट के तत्वावधान में भव्य इनाम वितरण कार्यक्रम …