*STAR PUBLIC NEWS की टीम पहुँची हॉटस्पॉट, गांव के सभी रास्ते सील, लगा है पुलिस का पहरा*

एस पी न्यूज(महराजगंज) कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मोजरी में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने गांव हॉटस्पॉट बन गया और गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, गाव में पुलिस का पहरा सख्त है।   *STAR PUBLIC NEWS* की  टीम आज मंगलवार को हॉटस्पॉट बने गांव मोजरो पहुँची, गांव के सभी रास्तो पर पुलिस का पहरा था, बैरियर लगा कर सड़को को बंद कर दिया गया था और अंदर गांव में सफाई का कार्य चल रहा था, टीम बैरियर से अंदर नही गयी क्यो की हमे भी सरकार के नियमो का पालन करना है और बाहर से ही टीम वापस आ गयी।
बताते चले ग्राम मोजरी निवासी 45 वर्षीय रामजित यादव 14 मई को दिल्ली से ट्रक में छिप कर से घर आये हुए थे उनको खाँसी और बुखार की शिकायत थी जिस पर घर के लोगों ने ग्राम प्रधान को बताया, ग्राम प्रधान ने उसे शनिवार को निचलौल सीएचसी पर डॉक्टरों को दिखाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सोमवार को गाँव मे एडिशनल एसपी आशुतोष शुक्ला, उपजिलाधिकारी निचलौल अभय गुप्ता,सीओ रणविजय सिंह, थाना प्रभारी शुभनरायन दुबे गाँव पहुँचे और गाँव के मार्गो पर बैरिकेटिंग कर सील कर दिया गया।

*सवांददाता- नीरज गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …