गोरखपुर के इन तीन मोहल्लों को किया गया सील, जानिए अब क्या है नया नियम*

एसपी न्यूज(महराजगंज):-झरना टोला, रजही कैंप भी सील, सभी पास निरस्त*
*कोरोना संक्रमित मिलने से घोषित हुआ हॉटस्पॉट, कमिश्नर डीआईजी ने किया निरीक्षण*दोनों मोहल्लों के तीन किमी के दायरे में छूट वाली कोई दुकान नहीं खुलेगी*
*गोरखपुर शहर के रसूलपुर के बाद शनिवार की सुबह झरना टोला और रजही कैंप के तीन किलोमीटर का दायरा भी सील कर दिया गया। इन दोनों मोहल्लों से भी एक-एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया।*
*शुक्रवार की रात इन दोनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन को इसकी जानकारी हो सकी। दोनों ही मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम परिवार के साथ ही आस-पास के सभी घरों के लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराने के साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर पूछताछ चल रही है।*
*उधर कमिश्नर जयंत नार्लिकर और डीआईजी राजेश डी मोदक ने भी शनिवार को दोनों इलाकों का निरीक्षण कर बचाव कार्य का जायजा लिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने रसूलपुर के साथ ही इन दोनों इलाकों के लोगों के जारी हुए पास निरस्त कर दिए हैं। साथ ही छूट के बाद वहां खुल रहीं सभी दुकानें भी बंद करा दी गई हैं*।

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

खेसराहा शीतलपुर में नहीं हुआ अभी तक कोई जांच, कमीशन का खेल

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा खेसरा शीतलपुर में स्टार …