*कोंच(जालौन)* कैलिया थाना क्षेत्र के गाँव बरोदा कला मे शनिवार को सतेंद्र कुमार उर्फ कलू पुत्र सन्तराम उम्र करीबन तीस साल अपने घर के पास बने बाड़ा मे जाकर फांसी लगा ली जब घर बाले बाड़ा मे पहुंचे तो देखा वहाँ पर सतेन्द्र कुमार उर्फ कलू फांसी पर लटका हुआ है यह देख घरवाले जोर से चिल्लाये जिस पर कई लोग मौके पर आ गये और इस घटना पर दुख जताने लगे इस पर कलू के पिता संतराम अहिरवार पूर्व प्रधान ने बताया है कि सतेन्द्र शादी शुदा है और उसकी पत्नी दीपा और उसके दो पुत्र निहाल सिंह विक्रम सिंह है उन्होंने यह भी बताया कि मेरे लड़के का दिमाकी संतुलन खराब रहता था और उसको सोचने समझने की शक्ति नही थी उन्होंने पुलिस प्रशासन को फोन लगा के अवगत कराया कि थाना प्रभारी को इस घटना से अवगत करा दिया है और इस पर वह अपने मृतक का अंतिम संस्कार की मांग की है इस घटना को लेकर गांव मे मातम पसरा हुआ है
जिला सवांददाता – पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News