अवैध बालू खनन जोरो पर, जिम्मेदार मौन

एस पी न्यूज(महराजगंज):-सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा कारीडीहा के उत्तर तरफ से बहने वाली खेखडा नाले से बालू माफियाओं के द्वारा बालू का अवैध खनन जोरो पर किया जा रहा है । जिम्मेदार इस बात को जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों की माने तो बालू का अवैध खनन सुबह चार बजे से शुरू होकर करीब आठ बजे तक होता है। और बालू को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से दूसरे जगहों पर भेज दिया जाता है। एक ट्राली बालू की कीमत पांच से सात हजार रुपये लेकर बालू को बेच दिया जाता है। और कुछ जिम्मेदार लोगों का हिस्सा उनके पास पहुंचा दिया जाता है। आये दिन बालू खनन से अगल बगल किनारों पर कटान होने से बरसात के दिनों में बाढ़ आने की सम्भावना बनी रहती है। जिससे नाले के अगल बगल के गांवो में भय बना रहता है।

सवांददाता-रहीश आलम की रिपोर्ट

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …