रायबरेली में एक और कोरोना मरीज मिलने से संख्या हुई 48*

रायबरेली(एस पी न्यूज):-उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो गई। नोडल अधिकारी डॉ डीएस अस्थाना ने रविवार को बताया कि शनिवार रात आई रिपोर्ट में एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो गयी। इसमें 34 स्वस्थ हो चुके है। जिले में अब 14 एक्टिव केस है।उन्होने बताया कि शनिवार को पॉजिटिव पाया गया मरीज पूर्व में पॉजिटिव मिले दो युवकों का रिश्तेदार है। युवक को पहले से क्वारंटीन किया गया था लेकिन तब इसकी  रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। दुबारा जांच होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …