कानपुर(एस पी न्यूज):-कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर गिहार बस्ती (कंजर डेरा) के लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें तीन दरोगा, दो महिला कांस्टेबल समेत सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस टीम सीएचसी में मेडिकल करा रही है।*जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस टीम लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बिल्हौर रोड पर भ्रमण कर रही थी। तभी तुलसी नगर निवासी कुछ लोग भीड़ लगाए खड़े थे, जिन्हें पुलिस ने टोका तो पुलिस टीम पर हमलावर हो गए। साथ ही मारपीट करने लगे। जिससे पुलिस टीम के सभी लोग घायल हो गए। अभी तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।*
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News