गोरखपुर में मिला कोरोना का चौथा मरीज*

एस पी न्यूज(महराजगंज):- गोरखपुर में कोरोना का चौथा संक्रमित व्यक्ति जांच रिपोर्ट में सामने आया है पॉजिटिव पाए व्यक्ति की उम्र 23 वर्ष है चौथा संक्रमित व्यक्ति 5 मई को मुंबई से गोरखपुर आया था मुंबई से आने के बाद उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था और आज उसकी रिपोर्ट आई है जिसमें पॉजिटिव पाया गया है इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है युवक बेलीपार के भरवल गांव का रहने वाला है

जिला सवांददाता-ड्रा पी एल यादव

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …