Breaking News

गोरखपुर में मिला कोरोना का चौथा मरीज*

एस पी न्यूज(महराजगंज):- गोरखपुर में कोरोना का चौथा संक्रमित व्यक्ति जांच रिपोर्ट में सामने आया है पॉजिटिव पाए व्यक्ति की उम्र 23 वर्ष है चौथा संक्रमित व्यक्ति 5 मई को मुंबई से गोरखपुर आया था मुंबई से आने के बाद उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था और आज उसकी रिपोर्ट आई है जिसमें पॉजिटिव पाया गया है इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है युवक बेलीपार के भरवल गांव का रहने वाला है

जिला सवांददाता-ड्रा पी एल यादव

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …