*रायबरेली में कमिश्नर और आईजी ने हॉटस्पॉट और खाद्यान्न विभागों का एवं गोदामों का किया निरीक्षण, कोटेदारों के खिलाफ जांच के दिए आदेश*

 *रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*रायबरेली में कमिश्नर और आईजी ने हॉटस्पॉट और खाद्यान्न विभागों का एवं गोदामों का किया निरीक्षण, कोटेदारों के खिलाफ जांच के दिए आदेश*————————————-
*देश मे लगातार कोरोना महामारी को लेकर मरीजो के पॉजिटिव आने की खबरे लगातार ज्यादा पाये जाने की आ रही है। अब रायबरेली भी इससे अछूता नही रहा है । अचानक जिले में 43 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से शासन से लेकर प्रसासन तक सभी के हाथ पैर फूल गए है वही पिछले 3 दिनों से रायबरेली में मौजूद कमिश्नर मुकेश मेश्राम व आईजी एसके भगत रायबरेली के हॉट स्पॉट एरिया का निरक्षण कर रहे है। जिले में हो रही लापरवाही को लेकर जिम्मेदार अधिकारी के साथ बैठक भी कर रहे है वही आज अपने निरक्षण के दौरान गोदामों को देखने के लिए गल्ला मंडी पहुँचने के बाद मंडी में गंदगी को देखकर आग बबूला हो गए और मंडी सचिव को जमकर फटकार लगाई*।
*कमिश्नर और आईजी ने हॉटस्पॉट और खाद्यान्न विभागों का एवं गोदामों का किया निरीक्षण*————–
*दरअसल पिछले दो 3 दिनो से रायबरेली में मौजूद कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने लगातर प्रसासन टीम के साथ जिले के हॉट स्पॉट एरिया का निरक्षण कर रहे है वही लॉक डाउन के दौरान सभी लोगो को प्रतिदिन का सामान उपलब्ध हो रहा है या नही इसका विशेष कर जांच की जा रही है जिसको देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई कम होने से शहरों से भेजने का काम किया जा रहा है। वही सभी लोगो के खाने पीने की समान उपलब्ध हो रहा है या नही इसकी जांच करने के लिए आज कमिश्नर मुकेश मेश्राम व आई जी एसके भगत नवीन गल्ला मंडी पहुँचकर गोदामो की जांच की वही मंडी में गंदगी देख आग बबूला हो गए वही मंडी सचिव को जमकर फटकार भी लगाई। वही ये भी बताया गया कि कोटेदारों के खिलाफ लगातार शिकायते मिल रही है कि वो गोदामो से गल्ला नही उठा रहे है जिससे लोगो को राशन नही मिल पा रहा है ऐसे 6 कोटेदारों के खिलाफ शिकायत मिली जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए है अगर ये दोषी पाए जाते है तो इनका कोटा निरस्त कर इनके विरुद्ध सख्त कारवाही की जाएगी।*********

Check Also

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

🔊 Listen to this इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली कोरोना महामारी से …