*नौतनवा से क्वारंटीन किए गए 100 नेपाली नागरिको को भेजा गया नेपाल*

*रिपोर्टर रतन.गुप्ता*

*गोरखा समाज के जिलाध्यक्ष राना जी के प्रयास से आज नौतनवा.मे रुके हुये 100 नेपाली नागरिको को बस.से नेपाल भेजा गाया । अभी और लोगो को.भेजना बाकी.है ——————————————————-***कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के साथ नेपाल में भी लॉक डाउन है, ऐसे में भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर 355 नेपाली नागरिक फसे थे जिनमे से आज 100 नागरिको को नेपाल के अधिकारियों ने अपने वतन के लिए नौतनांवा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से अपने साथ ले गये, ये सभी नेपाली नागरिक बीते 24 दिनों से भारतीय सीमा में कवरेन्टीन किये गए थे।
नेपाल रुपंदेही के एपीएफ के डीएसपी मान बहादुर शाही ने बताया कि नेपाल सरकार के फरमान पर हम लोग आज यहां आये है। और ने नेपाल ले जाया जा रहा है।

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …