क्वारेंन्टाईन में रखे गए लोगों को ग्राम प्रधान पति ने नास्ते एवं भोजन की व्यवस्था की
सिंदुरिया(महराजगंज):- विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में स्थिति प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर बाहर से आये
सभी ग्रामवासियों को क्वारेंन्टाईन में रखें गये है।उन सभी लोगों के लिए बुधवार की सुबह के नास्ते में चाय,बिस्किट दे कर ग्राम प्रधान पति ने नास्ता कराया। दोपहर में सभी लोगों के लिए भोजन की में चावल, दाल, सब्जी की उचित व्यवस्था कि। वही ग्राम प्रधान पति प्रेम सागर गुप्ता ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार बाहर से आये हुए लोगों के रहेने,नहाने,खाने पिने, और सोने के जगह, आवश्कता अनुसार सभी वस्तुओं की व्यवस्था की गई है ।जिसमें कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिये क्वारेंन्टाईन की व्यवस्था शासन स्तर से की जा रही है।प्रधान पति प्रेम सागर गुप्ता ने कहा आप कमरे में रहते हुये भी कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहे।इस महामारी को फैलने से रोकने में सहयोग करें।इस अवसर,अमित निगम, समीम अंसारी, और रसोईया उपस्थित रही।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News